नक्सलियों के नेताओं ने जारी किया फरमान, वैक्सीन लगवाने पर लगाया प्रतिबंध, पुलिस आधीक्षक मोहित गर्ग ने की पुष्टि

नारायणपुर: कोरोना संक्रमण (corona infection) के बीच इसकी तीसरी लहर ने देश और राज्य मेें चिंता बढ़ा दी है। सरकार की तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना का कहर कम नहीं हो रहा है। वहीं प्रशासन की ओर से संक्रमण से बचने के लिए लोगों को वैक्सीनेशन (vaccination) के लिए जागरूक कर रहे है। इसी बीच छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों (Naxalites) ने वैक्सीन न लगवाने का फरमान जारी किया है।

नक्सलियों ने बाताया कि कुतुल के जंगलों में नक्सलियों के शीर्ष नेताओं ने फरमान जारी किया है कि वैक्सीन लगवाने वालों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। नक्सलियों के फरमान के बाद कई लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इस खबर की पुष्टि पुलिस आधीक्षक मोहित गर्ग ने की है।

बता दें कि बस्तर क्षेत्र के कई बड़े नक्सली नेता कोरोना की चपेट में आ गए और कुछ लोगों की मौत भी हो गई है। ​​बीते दिनों सुकमा इलाके में एक नक्सली की अस्पताल में मौत हो गई। इस दौरान पुलिस ने संक्रमित लीडर को अस्पताल में भर्ती कराने गए तीन नक्सलियों को भी गिरफ्तार किया गया था।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]