कोरोना पॉजिटिव होने के बावजूद CM Yogi से मिले बीजेपी विधायक, गोरखनाथ मंदिर में भी घूमे

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में लगातार कोरोना (Coorna) के मामले सामने आ रहे हैं और राज्य सरकार कोरोना से बचाव करने की सलाह दे रही है. राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यूपी सरकार सरकार और स्थानीय प्रशासन ने भी तमाम तरह की पाबंदियां लगा दी हैं. लेकिन राज्य के विधायक इन नियमों और कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक यूपी के महाराजगंज में सदर सीट से बीजेपी विधायक कोरोना पॉजिटिव हैं और उसके बावजूद वह कोविड नियमों का खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं. जबकि राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ अफसरों की लगातार बैठक ले रहे हैं. ताकि राज्य में कोरोना संक्रमण को कम किया जा सके. वहीं यूपी में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नाईट कर्फ्यू भी लगाया गया है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक महाराजगंज सदर सीट से बीजेपी विधायक जयमंगल कनौजिया कोरोना संक्रमित हैं और 13 जनवरी को उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी और उन्हें कर पर ही क्वारंटिन किया गया था. लेकिन इसके बावजूद वह मकर संक्रांति पर शनिवार को गोरखनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. बीजेपी विधायक जयमंगल कनौजिया की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है और इसके बाद वहां पर हड़कंप मच गया. क्योंकि विधायक कोरोना संक्रमित हैं और राज्य में कोरोना तेजी से फैल रहा है.

सीएम योगी से भी मिले कोरोना संक्रमित विधायक

आजतक में छपी खबर में दावा किया गया है कि बीजेपी विधायक कोरोना पॉजिटिव हैं और उन्होंने इसके बावजूद सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मुलाकात की. वहीं जब विधायक जयमंगल कनौजिया से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दस दिन पहले उन्हें शिकायत हुई थी और वह 3-4 दिन से पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उन्होंने दवाई ली हैं. उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट देर से आई है. वहीं बताया जा रहा है कि विधायक जयमंगल कनौजिया एक बर्थडे पार्टी में शामिल हुए थे.

13 को हुई विधायक में कोरोना की पुष्टि-सीएमओ

इस बारे में जिले के सीएमओ डॉ एके श्रीवास्तव का कहना है कि 13 जनवरी को जयमंगल कनौजिया की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी और एक दिन पहले ही उनका सैंपल लिया गया था. उन्होंने सलाह दी कि विधायक को घूमना नहीं चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह माननीय विधायक हैं और उनसे कौन कुछ कह सकता है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]