“नक्सल प्रभावित क्षेत्र में सुरक्षा बलों की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में नक्सली ठिकाने ध्वस्त”

सुकमा, छत्तीसगढ़, 03 अक्टूबर 2024 । सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ चिंतावागू नदी के किनारे हुई, जहां सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के कोर जोन में घुसकर उन्हें चुनौती दी।

सुरक्षा बलों की संयुक्त पार्टी, जिसमें जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर, 206 कोबरा वाहिनी, 208 कोबरा वाहिनी, 204 कोबरा वाहिनी और 203 कोबरा वाहिनी शामिल थी, ने नक्सल विरोधी अभियान चलाया। इस दौरान नक्सलियों के पीएलजीएल बटालियन सदस्यों से मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के अस्थाई कैम्प को ध्वस्त कर दिया और भारी मात्रा में नक्सली सामग्री और विस्फोटक बरामद किए। इलाके में सर्चिंग जारी है और सभी जवान सुरक्षित हैं।

यह अभियान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की बढ़ती सक्रियता का हिस्सा है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां नक्सलियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही हैं और उनके ठिकानों को नष्ट करने के लिए अभियान चला रही हैं।