डी ए व्ही कोरबा में मनायी गयी सत्य,अहिंसा और शांति के पुजारी गांधी और शास्त्री की जयंती

कोरबा,03 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। डी ए व्ही पब्लिक स्कूल एस ई सी एल कोरबा में गांधीजी जयंती और शास्त्रीजी जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती और उपस्थित विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं के द्वारा गाँधी जी एवम शास्त्री जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन किया गया । इसके बाद विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं और उपस्थित बच्चों के द्वारा समवेत स्वरों में ‘रघुपति राघव राजा राम’ और ‘वैष्णव जन तो तेने कहिए‘ भजन का गायन किया गया। इसके पश्चात कक्षा सातवीं की छात्रा एन. नियति, नवमी के छात्र सिद्धार्थ जैन के द्वारा भाषण के माध्यम से गांधीजी के विचार संक्षिप्त में प्रस्तुत किए गए । दसवीं की छात्रा टी. शारदा श्रीयांशी और पांचवीं के छात्र अभिजय सैनी द्वारा लाल बहादुर शास्त्री जी की जीवन गाथा को भाषण के माध्यम से प्रस्तुत किया गया । कक्षा दसवीं की छात्रा प्राची घोष ने कविता के माध्यम से गांधीजी के आदर्शों का चित्रण किया ।

इसके पश्चात अपना उद्बोधन देते हुए विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अनामिका भारती ने गांधीजी और शास्त्री के जन्मदिवस पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सत्य, अहिंसा और शांति के प्रतीक गांधीजी और शास्त्री जी को नमन किया और कहा – “गांधी का जीवन त्याग,समर्पण और संघर्षों से भरा था। उन्होंने हमेशा हमारे विचारों की आंतरिक एवम बाह्य शुद्धता पर ज़ोर दिया। हमें उनके बताए गए आदर्शों का पालन करते हुए जीवन पथ पर आगे बढ़ना चाहिए।” इसी कड़ी में गांधीजी के जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता का संदेश देने और देशवासियों को स्वच्छता हेतु जागरूक एवम उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से विद्यालय में स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के नन्हें – मुन्ने बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर विद्यालय परिसर की साफ-सफाई की। इसके बाद विद्यालय के स्वच्छताकर्मियों का सम्मान प्राचार्या महोदया के द्वारा उन्हें पुष्प गुच्छ देकर किया गया। उससे पूर्व स्वछता अभियान के अंतर्गत ही गांधी जयंती की पूर्व प्रभातबेला में विद्यालय की प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में प्राचार्य श्रीमती अनामिका भारती सहित , शिक्षक शिक्षिकाओं , विधार्थियों तथा समस्त सदस्यों द्वारा सामूहिक स्वछता शपथ का भी आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के सांस्कृतिक प्रभारी श्री घनश्याम तिवारी द्वारा किया गया । देर तक चले इस गरिमामयी कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय परिवार के समस्त शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक सदस्यों ने महती भूमिका निभाई ।