जिला अस्पताल में टॉर्च की रोशनी में किया गया नसबंदी का ऑपरेशन

बिलासपुर 02 अक्टूबर 24 (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ का स्वास्थ्य विभाग हमेशा सुर्खियों में रहता है। प्रदेश के शासकीय अस्पताल में लगातार लापरवाही की शिकायतें आती है। इसकी वजह से कई बार लोगों को इसकी कीमत अपनी जान से हाथ धोकर चुकानी पड़ी है। एक बार फिर से बिलासपुर के जिला चिकित्सालय में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में मरीज का ऑपरेशन किया गया। नसबंदी के ऑपरेशन के दौरान बिजली गुल हो गई थी जिसके बाद मोबाइल की रोशनी का सहारा लेना पड़ा, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई।

हाल ही में मरीज को बिना इलाज रेफर करने का मामला भी सामने आया था। जिसके बाद मामले को हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया था। वहीं एक बार फिर से इस तरह लापरवाही का मामला सामने आने से जिला अस्पताल के अधिकारी भी इस पर कोई जवाब नहीं दे पा रहे हैं। उम्मीद है कि अब प्रशासनिक अमला इस मामले को संज्ञान में लेगा और इस दिशा में उचित कार्यवाई करेगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]