रेंज साइबर थाना रायपुर की बड़ी कार्रवाई: शेयर ट्रेडिंग और गूगल रिव्यू टास्क के नाम पर ठगी करने वाले 7 साइबर आरोपी गिरफ्तार

रायपुर, 2 अक्टूबर 2024 (वेदांत समाचार)। रेंज साइबर थाना रायपुर ने शेयर ट्रेडिंग और गूगल रिव्यू टास्क के नाम पर ठगी करने वाले पांच प्रकरण में सात साइबर आरोपियों को अलग-अलग राज्यों से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में से एक मास्टर माइंड भी शामिल है, जो सिम सप्लायर और बैंक खाता सप्लायर के साथ कॉल सेंटर का संचालन करता था।

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी

  1. सोमनाथ सरदार (कोलकाता): बैंक खाता सप्लायर
  2. प्रेम चंद्राकर (भिलाई): कॉल सेंटर संचालक
  3. पुरुषोत्तम देवांगन (दुर्ग): सिम कार्ड सप्लायर
  4. हिमांशु निर्मलकर (रायपुर): बैंक खाता किराया लेने वाला
  5. मेहुल प्रजापति (इंदौर): ठगी की रकम जमा करवाने वाला
  6. वासु मानिक (रायपुर): बैंक खाता डिटेल प्रदान करने वाला
  7. लूपेश साहू (रायपुर): ठगी की रकम आहरण करने वाला

ठगी की रकम और बरामदगी

इस मामले में 70 लाख रुपये होल्ड किए गए हैं। आरोपियों के पास से ठगी की रकम और कई महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद हुए हैं, जिनमें मोबाइल फोन, सिम कार्ड, बैंक खाता डिटेल और अन्य दस्तावेज शामिल हैं।

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई है। रेंज साइबर थाना रायपुर की टीम ने तकनीकी साक्ष्य एकत्र कर विवेचना की और आरोपियों को गिरफ्तार किया।

इस मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है और ठगी की रकम को बरामद करने के प्रयास कर रही है।