रेलवे ट्रैक पर विस्फोट, 3 फीट गड्ढा हुआ

साहिबगंज 02 अक्टूबर 24: झारखंड के साहिबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र स्थित रांगा घुट्टु गांव के पास ललमटिया से फरक्का की ओर जाने वाली एमजीआर रेलवे लाइन पर बीते मंगलवार की रात लगभग 12 बजे उपद्रवियों ने विस्फोटक का इस्तेमाल कर एक बड़ा धमाका किया। इस घटना के कारण रेलवे ट्रैक पर तीन फुट गहरा गड्ढा बन गया है और ट्रैक के अवशेष लगभग 40 मीटर दूर गिर गए हैं। घटना पोल संख्या 40/1 के निकट हुई, जिसके चलते रात के समय आसपास के गांवों में रहने वाले लोगों ने भी इस धमाके की तेज आवाज सुनी। हालांकि, इस घटना में किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार, घटना स्थल पर स्थित पोल संख्या 42/02 पर कोयला लोडेड रेलगाड़ी खड़ी थी, जो ललमटिया से कोयला लेकर फरक्का की ओर जा रही थी। घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस और एनटीपीसी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी। Also Read – Chennai: सैमसंग कर्मचारियों ने एक दिन की भूख हड़ताल की, विरोध प्रदर्शन 22वें दिन भी जारी साहिबगंज के एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि जैसा कि आप सभी को ज्ञात है, एनटीपीसी की विशेष रेलवे लाइन को नुकसान पहुंचाया गया है। यहां रेलवे ट्रैक टूट गया है। हम इसकी जांच कर रहे हैं, और संबंधित टीम भी आ रही है। हम यह देख रहे हैं कि यह घटना कैसे हुई और इसके पीछे के कारण क्या हैं। उन्होंने आगे कहा कि जांच के बाद ही हम सही जानकारी दे पाएंगे कि इसमें किस विस्फोटक सामग्री का उपयोग किया गया था। हमारी टीम सभी पहलुओं की समीक्षा करेगी और हम मिलकर इस मामले की जांच करेंगे। यदि कोई दोषी पाया गया, तो निश्चित रूप से उनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। TAGS