कोरबा में शराब बंदी की मांग: महिलाएं कलेक्टर कार्यालय पहुंची, अवैध शराब के खिलाफ उठाई आवाज

कोरबा,02 अक्टूबर (वेदांत समाचार)। करतला थाना क्षेत्र के ग्राम बोतली की सैकड़ों महिलाएं शराब बंदी की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची। महिलाओं ने बताया कि गांव में अवैध महुआ शराब का निर्माण और बिक्री हो रही है, जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है।

महिलाओं ने बताया कि शराब के कारण छोटे बच्चे भी शराब पीने लगे हैं और स्कूल-कॉलेज जाना भी बंद कर दिया है। इसके अलावा, नवरात्रि के अवसर पर गांव में दुर्गा पूजा का आयोजन होना है, लेकिन शराबी लोग महिलाओं से अभद्र व्यवहार कर रहे हैं और विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो जाते हैं।

पांचो बाई चौहान, नारी शक्ति की महिला नेता ने कहा, “हमें शराब के कारण बहुत परेशानी हो रही है। हमारे बच्चे शराब पी रहे हैं और हमारी सुरक्षा को खतरा है। हमें शराब बंदी की जरूरत है।”

महिलाओं ने शासन-प्रशासन से शराब बंदी की मांग की है, ताकि गांव का धार्मिक माहौल बना रहे। कलेक्टर ने महिलाओं की समस्या सुनी और जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया।