शारदीय नवरात्रि में कोरबा में विशेष संयोग, मां अंबे की विशेष पूजा

कोरबा 01अक्टूबर 24 (वेदांत समाचार) में शारदीय नवरात्रि की शुरुआत 3 अक्टूबर से हो रही है, जिसमें विशेष संयोग बन रहे हैं। इस दौरान मां अंबे अपने भक्तों के बीच पालकी पर सवार होकर आएंगी और मुर्गे की सवारी कर लौटेंगी।

ज्योतिषी पं. दशरथनंदन द्विवेदी के अनुसार पहले दिन यानी घटस्थापना पर दुर्लभ इंद्र योग बना रहा है, जिसका समापन 4 अक्टूबर को सुबह 4 बजकर 24 मिनट पर होगा। इसके अलावा, आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि पर शिववास योग का निर्माण हो रहा है।

घटस्थापना के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 15 मिनट से लेकर सुबह 7 बजकर 22 मिनट तक है, जबकि अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 46 मिनट से दोपहर 12 बजकर 33 मिनट तक है।

दुर्गा पूजा उत्सव समिति अमरैय्यापारा ने 31वें वर्ष पूजा पंडाल स्थापित किया है, जिसका स्वरूप केदारनाथ मंदिर का होगा। समिति के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह व सचिव प्रणव डे ने बताया कि नवमी को 11 अक्टूबर को देवी जागरण विजय बहादुर सिंह व टीम द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।

महालया कल, धरती पर देवी मां का आगमन होगा। मान्यता है कि मां दुर्गा का आगमन नवरात्र से एक दिन पहले अर्थात पितृ पक्ष के अंतिम श्राद्ध के दिन होता है, जिसे महालया कहा गया है।