कटघोरा-पतरापाली फोरलेन सड़क परियोजना में देरी: 111 ग्रामीणों को मुआवजा विवाद

कटघोरा और पतरापाली के बीच 1.8 किमी फोरलेन सड़क का निर्माण अभी तक नहीं हुआ है, जिससे 8 किलोमीटर सड़क पर आवाजाही प्रभावित हो रही है। इसका मुख्य कारण जुराली के 111 ग्रामीणों का मुआवजा नहीं लेना है। एसडीएम कटघोरा ने ग्रामीणों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह में मुआवजा के लिए दस्तावेज प्रस्तुत करने कहा है।

38.8 किमी लंबी इस परियोजना की लागत 860 करोड़ रुपए है और इसका ठेका दिलीप बिल्डकॉन को दिया था। एक साल पहले ही 37 किमी सड़क बन चुकी है। एनएचएआई ने मदनपुर के पास टोल प्लाजा भी शुरू कर दिया है, लेकिन कटघोरा नगर के बाहर बायपास की 1.8 किमी सड़क नहीं बन पाई है।

ग्रामीणों ने कम दर पर मुआवजा प्रकरण बनाने पर विरोध किया था, जिसके बाद किसानों ने आर्बिट्रेटर कमिश्नर बिलासपुर के कोर्ट में याचिका लगाई थी। फैसला ग्रामीणों के पक्ष में आया, लेकिन एनएचएआई ने आर्बिट्रेटर के निर्णय को जिला न्यायालय में चुनौती दी है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]