01अक्टूबर 24 (वेदांत समाचार) छत्तीसगढ़ विद्युत विभाग ठेका कर्मचारी कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष ललित किशोर बरेठ ने ज्ञापन में बताया कि 52 सब-स्टेशनों का संचालन करने वाली ठेका कंपनी को ब्लैकलिस्ट किए जाने के बाद ठेका कर्मचारियों को दो महीने का वेतन और पीएफ-ईएसआईसी की सुविधा से वंचित होना पड़ा है।
इससे नाराज ठेका कर्मचारियों ने 1 अक्टूबर से सामूहिक अवकाश पर जाने का निर्णय लिया है, जिससे विभागीय कर्मियों को सब-स्टेशनों का कामकाज संभालना पड़ेगा। त्योहारी सीजन में यह फैसला उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का कारण बन सकता है।
कर्मचारियों का कहना है कि जुलाई तक का वेतन मिलने के बाद अब दो महीने का वेतन बकाया है। सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी देने के बावजूद बिजली वितरण कंपनी की ओर से कोई पहल नहीं होने से कर्मचारियों में नाराजगी है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]