कोरबा,27 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)/ जिला भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा एक अनोखी पहल की गई है। सोसाइटी के चेयरमैन राम सिंह अग्रवाल, वाइस चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद तिवारी, कोषाध्यक्ष राजेश बगड़िया और प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य विनोद कुमार सिन्हा की उपस्थिति में गरिमा मेडिको के संचालक दिनेश कुमार सिंह द्वारा श्रव्य यंत्र (हियरिंग एड) का वितरण किया गया।
इस पहल से कम सुनाई देने वाले वरिष्ठ नागरिकों को श्रव्य यंत्र प्रदान करने से उनके जीवन में खुशियों का संचार देखा गया है। चेयरमैन राम सिंह अग्रवाल ने इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के लिए गरिमा मेडिको द्वारा श्रव्य यंत्र वितरण के लिए धन्यवाद दिया।