वॉल पेंटिंग से प्रतिभागियों ने दिया स्वच्छता का संदेश

दंतेवाड़ा 28 सितंबर (वेदांत समाचार)। जिले में 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान, इसका का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देना और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है।

इसके तहत शनिवार को जिला मुख्यालय पुराना ग्रंथालय में स्वच्छता से संबंधित वॉल पेंटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन द्वारा उक्त कार्यक्रम सम्मिलित होकर कार्यक्रम का प्रतिभागियों का उत्साह  बढ़ाया गया। चूंकि स्वच्छता ही सेवा अभियान अन्तर्गत समुदाय की भूमिका सरकारी प्रयासों से ज्यादा महत्वपूर्ण है। अतः सम्पूर्ण जिले में युवोदय के वॉलेंटियर नियद नेल्लानार पंचायत के समन्वयक के द्वारा स्वच्छता पर चित्रकला, पेटिंग, शासकीय महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा रंगोली, क्या स्वच्छता अभियान में इस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं विभिन्न स्वच्छता के गतिविधियां आयोजन किया जा रहा है। इस क्रम में साथ ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत कटेकल्याण के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा भी कार्यालय के आस-पास की साफ-सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया।