छत्तीसगढ़ से तेंदुए की खाल बेचने तेलंगाना जा रहा व्यक्ति गिरफ्तार

बीजापुर, 27 सितम्बर (वेदांत समाचार) । तेंदुएं की खाल बेचने छ्त्तीसगढ से पड़ोसी राज्य तेलंगाना जा रहा एक आरोपी खाल के साथ पकड़ा गया हैं। पकड़ा गया आरोपी भोपालपटनम के उल्लूर गांव का रहने वाला बताया गया हैं।

राज्य से सटे तेलंगाना पुलिस ने बुधवार को तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि जो खाल पकड़ा गया है है, वह छत्तीसगढ़ के तेंदुए का हो सकता है..!कुछ महा पहले भी तेलंगाना चेंनूर के पास छत्तीसगढ़ का आरोपी पकड़ा गया था। जिसका खुलासा अब तक नहीं हो पाया है। उसका भी खुलासा अभी तक नहीं हुआ है।

पुलिस के मुताबिक सूचना के आधार पर एटूनगरम एएसपी शिवम उपाध्याय, सीआई वेंकटपुरम बंडारी कुमार, ए. इपेरुजी, कृष्णप्रसाद और एफआरओ वाजेदु बी चंद्रमौली तथा उनके स्टाफ दोपहर करीब दो बजे चंद्रौपाटला मार्ग पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान मोटरसाइकिल से एक व्यक्ति छत्तीसगढ़ की तरफ जा रहा था। रास्ते में उसे रोका गया। जब उसने एक भूरे रंग का बैग खोला, तो उसमें तेंदुए की खाल थी। एफआरओ ने उसे तेंदुए की खाल के रूप में पहचाना। गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की गई, तो उसने स्वीकार करते हुए बताया कि उसने छत्तीसगढ़ से तेंदुए की खाल लाकर तेलंगाना में बेचने की कोशिश में था। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम जदी महेंद्र पिता रमैया 40 वर्ष, निवासी ऊल्लुर ब्लाक भोपालपट्टनम जिला बीजापुर, छत्तीसगढ़ का निवासी बताया है।


पकड़े गए महेंद्र से तेंदुए की खाल, सैमसंग की पैड मोबाइल फोन 01नग, अपंजीकृत हीरो स्पेंडर प्लस (सिल्वर कलर)- (01), चेसिस नंबर: एमबीएलएचएआर041जेएचएम00461 जब्त किया गया है। पुलिस ने बताया कि आगे की कार्यवाही के लिये वन विभाग को सौप दिया गया है। वही उपनिदेशक इंद्रावती टाइगर रिजर्व संदीप बगला ने बताया कि खाल के साथ भोपालपट्टनम के एक व्यक्ति को तेलंगाना पुलिस द्वारा पकड़े जाने की उन्हे भी सूचना मिली है। अभी तक ऑफिसियल कुछ भी नही मिला है। उन्होंने बताया कि जब तक लैब टेस्ट नही हो जाते तब तक कहना मुश्किल होगा की खाल मादा अथवा नर तेंदुए का है।