रायपुर पुलिस की बैठक: डायल 112 कर्मियों को मिले महत्वपूर्ण निर्देश

रायपुर, 24 सितंबर 2024 (वेदांत समाचार)- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले ने डायल 112 के अधिकारियों और कर्मचारियों की बैठक ली।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रोटोकॉल अनुराग झा और डायल 112 के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

अपुअ (शहर) रायपुर ने प्राप्त इवेंट/शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने, रिस्पॉन्स टाइम कम करने और बेहतर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही, रात्रि गश्त को मुस्तैदी से करने और संदिग्धों की चेकिंग करने के भी निर्देश दिए गए।

इसके अलावा, अधिकारियों को अपने वाहनों को चिन्हांकित करने, निर्धारित स्थान पर खड़े करने और रात में वाहनों में लाइट जलाए रखने के निर्देश दिए गए।

बैठक में यह भी कहा गया कि किसी भी प्रकार के इवेंट की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल पहुंचने, बल की आवश्यकता होने पर नजदीकी थाना को सूचना देने और वाहनों में लगे वायरलेस सेट को अपडेट रखने के निर्देश दिए गए।

इसके साथ ही, अधिकारियों को संबंधित थाना क्षेत्र के गुंडा, बदमाश, निगरानी बदमाश और चाकूबाजों की जानकारी रखने और इवेंट नहीं होने पर खाली समय में इनकी चेकिंग करने के निर्देश दिए गए।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]