सुबह-सुबह चबा लीजिए ये पत्ता, कंट्रोल में रहेगी डायबिटीज

अगर आप भी डायबिटीज जैसी साइलेंट किलर बीमारी का शिकार हैं, तो आपको सुबह-सुबह इस पत्ते को अपनी डेली डाइट का हिस्सा जरूर बनाना चाहिए। अगर आपको भी यही लगता है कि करी पत्ता का इस्तेमाल सिर्फ खाने के स्वाद को बढ़ाने के लिए किया जाता है तो आपको अपनी इस गलतफहमी को दूर कर लेना चाहिए। आयुर्वेद के मुताबिक ये पत्ता आपकी सेहत के लिए वरदान साबित हो सकता है। आइए करी पत्ता चबाने के कुछ कमाल के फायदों के बारे में जानते हैं।

करी पत्ते की महज 10 पत्तियों को सुबह-सुबह चबाना शुरू कर दीजिए। इस नियम को फॉलो करने से आप डायबिटीज को आसानी से मैनेज कर सकते हैं। इसके अलावा करी पत्ते में पाए जाने वाले तत्व आपकी गट हेल्थ को भी काफी हद तक सुधार सकते हैं। दस्त और उल्टी की समस्या को रोकने के लिए करी पत्ते का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

अगर आप बैड ब्रेथ की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो 2-4 करी पत्तों को चबाकर खाना शुरू कर दीजिए। इतना ही नहीं करी पत्ते का काढ़ा बनाकर गरारा करने से आपकी ओरल हेल्थ को भी काफी हद तक इम्प्रूव किया जा सकता है। रोज सुबह महज एक चम्मच करी पत्ते का रस पीने से बदहजमी की समस्या से राहत मिल सकती है।

करी पत्ते में एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन सी, विटामिन ए, विटामिन बी, कैल्शियम, आयरन और फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है जो आपकी सेहत को मजबूत बनाए रखने में कारगर साबित हो सकती है। हालांकि, बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए करी पत्तों को सही मात्रा में और सही तरीके से कंज्यूम करना बेहद जरूरी है वरना आपकी सेहत को साइड इफेक्ट्स का सामना भी करना पड़ सकता है।