26 सितंबर को जिला कांग्रेस कार्यालय टी.पी. नगर में कोरबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों की बैठक

कोरबाः अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सचिव एवं छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी श्रीमती जरिता लैतफलांग दिनांक 24 सितंबर से 26 सितंबर तक तीन दिवसीय दौरे पर कोरबा प्रवास पर आ रही है। इस अवसर पर कोरबा जिला प्रभारी एवं संयुक्त महामंत्री देवेन्द्र सिंह भी साथ रहेंगे। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने बताया कि प्रदेश सह प्रभारी श्रीमती जरिता लैतफलांग दिनांक 24 सितंबर को प्रातः 11.30 बजे मरवाही विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक लेने के बाद संध्या 03 बजे के आसपास कोरबा पहुचेंगी। कोरबा में पंचवटी विश्राम गृह में रात्रि विश्राम कर 25 सितंबर को प्रातः 10 बजे पाली-तानाखार, कटघोरा एवं रामपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारियों की जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर कोरबा में आयोजित बैठक को संबोधित करेंगी तथा आवश्यक दिशा निर्देश देगी। जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान ने बताया कि 26 सितंबर को प्रातः 10 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय टी.पी. नगर में कोरबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों की बैठक लेगी।
श्रीमती सपना चौहान एवं सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने 25 सितंबर को कोरबा ग्रामीण क्षेत्र के तीनों विधानसभा पाली, रायपुर व कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों को तथा 26 सितंबर को कोरबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस परिवार को जिसमें ब्लॉक, जोन, वार्ड, बुथ, पदाधिकारी, पार्षद, पार्षद प्रत्याशी, जिला पंचायत, जनपद पंचायत, निर्वाचित जनप्रतिनिधि, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, इंटक सहित कांग्रेस के विभिन्न विभाग, प्रकोष्ठ व मोर्चा संगठन के समस्त पदाधिकारियों को समय उपस्थित होने आग्रह किया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]