बिलासपुर: कोटा पुलिस ने बड़ी मात्रा में कीमती इमारती लकड़ी बरामद की

बिलासपुर, 19 सितंबर 2024 (वेदांत सामाचार)।कोटा पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत बड़ी मात्रा में कीमती इमारती लकड़ी बरामद की है। पुलिस ने ग्राम लमकेना में दो आरोपियों के घरों से 107 नग सागौन साल, पल्ला पटिया सिलपट, और सागौन से बने फर्नीचर बरामद किए। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा के मार्गदर्शन में की गई।

बरामद की गई लकड़ियों की कीमत

बरामद की गई लकड़ियों की कीमत लगभग 12 लाख रुपये है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और जप्त की गई लकड़ियों को वन विभाग को सौंप दिया है।

पुलिस की कार्रवाई

कोटा पुलिस ने दिनांक 18 सितंबर 2024 को ग्राम लमकेना में संजय खांडे और सुरेश खांडे के घरों पर रेड कार्रवाही की। इस दौरान पुलिस ने:

सुरेश खांडे के घर से 107 नग सागौन साल, पल्ला पटिया सिलपट, और सागौन से बने 3 नग कुर्सी, 1 नग सोफा, और 1 नग टी टेबल बरामद किए।
संजय खांडे के घर से 166 नग सागौन बीजा साल, पल्ला पटिया सिलपट, और अन्य सामान बरामद किए।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी उमेश साहू और पुलिस टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस टीम में शामिल सदस्य हैं: प्रधान आरक्षक रविंद्र मिश्रा, आरक्षक घन श्याम आडिल, आरक्षक भोप सिंह साहू, आरक्षक संतोष श्रीवास, आरक्षक अजय सोनी, आरक्षक दीपिका लोनिया शामिल थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]