राष्ट्रीय पोषण माह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों को हो रहा आयोजन

जांजगीर-चांपा 17 सितम्बर 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा के निर्देश में जिले में सक्षम आंगनबाडी एवं पोषण 2.0 अंतर्गत पोषण अभियान जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधी व्यापक प्रचार प्रसार एवं प्रभावी व्यवहार प्ररिवर्तन हेतु जन आन्दोलन के रूप में प्रति वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान एनिमिया, वृध्दि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढाई भी, बेहतर प्रशासन व पारदर्शिता एवं कुुशल सेवा वितरण के लिए प्रौद्योगिकी एवं समग्र पोषण पर गतिविधीयां आयोजित किया जा रहा है।


जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के तहत जिले में पोषण एवं स्वच्छता रैली, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस (व्हीएचएसएनडी) में गर्भवती, एवं शिशुवती माताओं का स्वास्थ्य एवं एनीमिया जांच, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के समन्वय से हेण्डपंप के आस-पास के साफ-सफाई, बच्चों का हाथ धुलाई प्रदर्शन एवं कलस्टर अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार वं स्वस्थ शिशु प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

जिसमें स्वच्छता एवं पोषण संबंधी जानकारी जनसमुदाय को दिया गया अपने खान पान में मौसमी फल हरी सब्जी भाजी तथा पौष्टिक आहार सेवन करने से होने वाले फायदें के बारे में बताया गया। स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानीन, वार्ड के पंच द्वारा घर-घर जाकर स्वच्छता के संबंध लोगों को जागरूक किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों में पूरक पोषण आहार वितरण (रेडी टू ईट फुड) किया गया। वजन हेतु उपस्थिति बच्चों के पालकों को पोषण स्तर का आकलंन हेतु प्रति माह आंगनबाडी केन्द्रों में आकर वजन ऊचाई मापन करवाने व पोषण स्तर के बारे में जानने हेतु प्रेरित किया गया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]