PAK vs AFG: पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच में दांव पर करोड़ों रुपये, चैंपियंस ट्रॉफी की इस टक्कर से पहले कौन हुआ ‘बेईमान’?

नई दिल्ली,27फरवरी 2025 : पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच रावलपिंडी में खेला जाना है. इस मुकाबले में दांव पर करोड़ों रुपये लगे हैं. हालांकि, करोड़ों रुपये के लगे दांव के बीच किसी के ‘बेईमान’ होने की भी खबर है. वैसे, सेमीफाइनल के लिहाज से पाक-बांग्लादेश मैच उतना अहम नहीं है.

चैंपियंस ट्रॉफी में 27 फरवरी का दिन बेहद खास है. क्योंकि इस दिन मेजबान पाकिस्तान अपना आखिरी ग्रुप मैच खेलेगा, जिसमें उसकी टक्कर बांग्लादेश से है. वैसे तो इस मुकाबले की अहमियत नहीं क्योंकि ये दोनों टीमें सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी हैं. मगर इस मैच में जो दांव पर करोड़ों रुपये लगे हैं, उसे देखते हुए इसका मोल है. हालांकि, एक ओर जहां इस मैच में करोड़ों रुपये दांव पर हैं, वहीं दूसरी तरफ कोई है जो बेईमानी के मूड में है. वो पाकिस्तान-बांग्लादेश की टक्कर से पहले अपना रंग दिखा सकता है. हम बात कर रहे हैं रावलपिंडी के मौसम की.

रावलपिंडी में कौन हुआ बेईमान?
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 9वां मैच रावलपिंडी में खेला जाएगा. ये वही वेन्यू है, जहां ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला पिछला मुकाबला भारी बारिश के चलते धूल गया था. अब पाकिस्तान-बांग्लादेश के मैच से पहले रावलपिंडी का मौसम बेईमान दिख रहा है. मौसम बताने वाली वेबसाइट एक्यूवेदर के मुताबिक मैच के समय पर बारिश रोड़ा डाल सकती है. सवाल है अगर पिछले मैच की तरह इस मुकाबले का भी नतीजा नहीं निकला तो फिर जो दांव पर करोड़ों रुपये लगे हैं, उसका क्या होगा?

पाक-बांग्लादेश मैच में कैसे लगे दांव पर करोड़ों रुपये?
अब आप सोच रहे होंगे कि पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच में करोड़ों रुपये दांव पर कैसे हैं? इस सवाल के दो जवाब हैं. एक प्राइज मनी और दूसरी ब्राडकास्टर और स्पॉन्सर. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खिताबी जीत दर्ज करने वाली टीम को 19.46 करोड़ मिलने हैं. इसी तरह रनर-अप को 9.73 करोड़ और सेमीफाइनलिस्ट को 4.86 करोड़ मिलेंगे. अब पाकिस्तान-बांग्लादेश, जो कि पहले से ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हैं. मतलब ये तय है कि वो टॉप 4 में फीनिश नहीं कर सकते.

इस सूरत में पाकिस्तान और बांग्लादेश में जो भी टीम हारेगी उसे 1.82 करोड़ का नुकसान हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इन दोनों में जीतने वाली टीम नंबर 5 या 6 पर फीनिश करेगी, मतलब उसे 3.04 करोड़ मिलेंगे. लेकिन हार की सूरत में वो 7वें या 8वें नंबर पर रहेंगे. मतलब फिर वो 1.22 करोड़ ही पा सकेंगे. इन दोनों रकम का फासला 1.82 करोड़ रुपये है.

पाकिस्तान के नजरिए से देखें तो उसके लिए ये मुकाबला अपने स्पॉन्सर, ब्रॉडकास्टर और फैंस की दिलचस्पी के लिए भी अहम है. अगर पाकिस्तान, बांग्लादेश से हारता है तो स्पॉन्सर हाथ खींच सकते हैं, जिससे PCB को करोड़ों का नुकसान हो सकता है. लिहाजा, उसका जीतना जरूरी है. वो कहते हैं ना, अंत भला तो सब भला.