भारत के खिलाफ इस मुकाबले में पाकिस्तानी टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, जबकि भारत के लिए मोहम्मद शमी ने पारी का पहला ओवर डाला लेकिन ये ओवर खत्म होने में ही 2 ओवर के बराबर वक्त लग गया.
नई दिल्ली ,23फ़रवरी2025 :चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सबसे बड़े मुकाबले की शुरुआत कुछ ऐसे अंदाज में हुई, जिसका अंदाजा भी शायद ही किसी को रहा होगा. भारत के खिलाफ दुबई में रविवार 23 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप मैच में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था. पाकिस्तान की बल्लेबाजी शुरू हुई तो टीम इंडिया के लिए स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने पहला ओवर डाला. अब ओवर तो 6 गेंदों का होता है लेकिन शमी का ये ओवर 11 गेंदों के बाद खत्म हुआ, जिसने सबको हैरान कर दिया.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के इस मुकाबले में टीम इंडिया को जिस तरह की शुरुआत की जरूरत थी, वैसी उसे मिल नहीं पाई. बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में पहले ही ओवर में विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी से इस बार भी वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. बल्कि इसके उलट शमी तो पूरी तरह से अपनी लाइन से भटके हुए नजर आए और उन्हें ओवर पूरा करने में ही वक्त लग गया.
5 वाइड डालने वाले पहले भारतीय बॉलर
शमी ने ओवर की शुरुआत तो सही की लेकिन अगली ही गेंद वाइड रही और फिर इसके बाद उन्होंने एक-एक कर कुल 5 वाइड इस ओवर में डाल दीं. इसके चलते शमी को ओवर पूरा करने में 11 गेंदें डालनी पड़ गईं और इस तरह पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत मिली. ओवर से हालांकि 6 ही रन मिले लेकिन पाकिस्तानी ओपनर किसी तरह के दबाव में नहीं दिखे. इसके साथ ही शमी पहले भारतीय गेंदबाज बन गए, जिसने वनडे क्रिकेट के एक ओवर में ही 5 वाइड डालीं. साथ ही वनडे में 11 गेंद का ओवर डालने वाले तीसरे भारतीय बॉलर भी बन गए. उनसे पहले जहीर खान और इरफान पठान ने भी 11-11 गेंदों के ओवर किए थे.
घुटने की चोट बनी वजह!
हालांकि, कुछ ही देर में शमी की ऐसी बॉलिंग की वजह भी साफ हो गई. असल में अपने इस स्पैल के दौरान शमी चोट से परेशान दिखे. अपने तीसरे ओवर के बीच में शमी को घुटने में कुछ तकलीफ महसूस हुई, जिसके चलते टीम इंडिया के फिजियो को मैदान पर आकर उनकी जांच करनी पड़ी. शमी ने ये ओवर तो किसी तरह पूरा किया लेकिन इसके तुरंत बाद ही वो ड्रेसिंग रूम लौट गए. मैदान से बाहर जाते हुए शमी की चाल में साफ नजर आ रहा था कि वो पूरी तरह से फिट नहीं थे और शायद यही वजह थी, जिसके कारण वो अपने पहले स्पैल में रिदम में नजर नहीं आए.