गौ-हत्या के मामले में एक महिला समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

बिलाईगढ़ 4 अगस्त (वेदांत समाचार)। जहाँ गौमाता को पूजनीय मानकर उनकी पूजा की जाती है, वहीं उसकी हत्या कर उनके माँस को बेचने का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसा ही एक मामला सरसींवा थाना अंतर्गत देखने को मिला, जहां सरसींवा पुलिस ने गौमाता की हत्या कर उनके माँस को बेचने वाले 4 आरोपियों को धर दबोचा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरसींवा थाना को मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम भिनोदा में कुछ लोग गाय की हत्या कर उनके माँस काटकर बेच रहा है।

सूचना को सरसींवा टीआई राजेश साहू गंम्भीरता लेते मौके पर अपने टीम के साथ रवाना हुए, और गौ माँस बिक्री करने वाले के घर पर छापेमारी कर घेराबंदी की। आरोपियों के मकान में 10-10 किलो के पैकेट में गौमांस अलग-अलग बंधा मिला और कुल 40 किलो माँस बरामद किया। घटना स्थल पर गौ हत्या में उपयुक्त होने वाले दो नग लोहे की टांगी व दो खुरपा खून से लथपथ जप्त किया गया।
बताया जा रहा आरोपीयों को ग्रामीणों ने पहले भी गायों की हत्या कर माँस नहीं बेचने चेतावनी दी थी। बावजूद इसके आरोपी अपनी अपनी हरकतों से बाज नहीं आए और फिर गाय की हत्या कर माँस बेचने लगे। सरसींवा पुलिस ने एक महिला समेत तीन पुरुष को धर दबोचा। सरसींवा पुलिस विधिवत कार्यवाही कर चारों को न्यायिक रिमांड पर लिया।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]