वनमंडलाधिकारी ने रेंगाखार में चल रहे रोजगार मूलक कार्यों का निरीक्षण किया

कवर्धा, 06 सितम्बर (वेदांत समाचार)। कवर्धा वनमंडलाधिकारी शशि कुमार ने 5 सितम्बर को रेंगाखार के रामपुर क्षेत्र में वन विभाग एवं संयुक्त वन प्रबंधन समिति द्वारा आयोजित रोज़गार मूलक कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरिक्षण किया।

इस कार्यक्रम के अंतर्गत युवाओं को ऑटो रिपेयर तथा महिलाओं को सिलाई कार्य में दक्ष बनाया जा रहा है। वनमण्डलाधिकारी ने अभ्यर्थियो से विस्तृत में चर्चा की। महिलाओं को किट का वितरण किया गया तथा सिलाई मशीन हेतु चक्रीय निधि से मिलने वाले ऋण के बारे में भी बताया गया। उन्होंने अभ्यर्थियों को मन लगाकर कक्षा एवं प्रैक्टिकल में भाग लेने की प्रेरणा दी तथा भविष्य में विभाग द्वारा सहयोग देने की बात कही। निरिक्षण के दौरान उपवनमंडलाधिकारी अनिल साहू, परिक्षेत्राधिकारी अभिषेक अग्रवाल, अध्यक्ष संयुक्त वन प्रबंधन समिति एवं वन विभाग का अमला भी मौजूद था।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]