0 एमएससी प्राणिशास्त्र, बीबीए व पीजीडीसीए की सीटें भी बढ़ी, प्रवेश लेने 14 सितंबर वक्त
कोरबा,06 सितम्बर (वेदांत समाचार)। वर्तमान दौर में अपने भविष्य को एक मुकाम पर ले जाने, जिन सीढ़ियों की आवश्यकता है, उनमें व्यावसायिक विषय अथवा नवीन पाठयक्रमों का खास महत्व है। मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडबल्यू) भी उन चुनिंदा स्ट्रीम में से एक है, जिसकी शिक्षा जगत में डिमांड और विद्यार्थियों में रुझान बहुत है। कोरबा के ऊर्जावान युवाओं की इसी जरूरत को दृष्टिगत रखते हुए कमला नेहरू महाविद्यालय में भी इसी सत्र से एमएसडबल्यू की पढ़ाई प्रारंभ की जा रही है। उच्च शिक्षा विभाग के आदेश अनुसार अटल बिहारी वाजपयी विश्वविद्यालय से स्वीकृति मिलने के साथ ही एमएसडबल्यू की 30 सीटों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके अलावा क्षेत्र के छात्र छात्राओं की मांग को देखते हुए एमएससी प्राणिशास्त्र, बीबीए एवं पीजीडीसीए की सीटें भी बढ़ाई गई हैं।
उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के निर्देश पर कॉलेजों में प्रवेश की तिथि 14 सितंबर तक बढ़ा दी गई है। कमला नेहरू महाविद्यालय में विभिन्न विषय-संकाय में प्रथम वर्ष (स्नातक एवं पीजी) कक्षाओं में अटल बिहारी वाजपयी विश्वविद्यालय बिलासपुर के निर्देश अनुसार दाखिले की प्रक्रिया सुनिश्चित की जा रही है। प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने बताया कि वर्तमान में ऐसे छात्र छात्राएं जो किन्हीं कारणों से अभी तक प्रवेश नहीं ले सके हैं, उनके लिए यह एक अच्छा अवसर है। ऐसे विद्यार्थी कॉलेज पहुंचकर अपनी रुचि के अनुरूप सबंधित विषय में अविलंब प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।
डॉ बोपापुरकर ने यह भी बताया कि शासन के आदेशानुसार विश्वविद्यालय द्वारा कमला नेहरू कॉलेज में मास्टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडबल्यू) के रूप में एक नया विषय स्वीकृत करने के साथ एमएससी प्राणिशास्त्र की सीटें 10 से बढ़कर 35, बीबीए में 30 से बढ़कर 50 एवं पीजीडीसीए की सीटें 45 से बढ़कर 75 हो गई हैं। वर्तमान दौर के अनुरूप इस विषयों में युवाओं का रुझान बढ़ा है, जिनकी डिग्री प्राप्त कर वे अपने करियर की एक नई उड़ान दे सकते हैं। कमला नेहरू कॉलेज जिले के युवाओं के लिए बेहतर भविष्य के निर्माण में हर संभव योगदान के लिए कृतसंकल्पित है।
यह कॉलेज अपने इस उद्देश्य को निरंतर गतिमान रखते हुए अध्ययन अध्यापन के नित नए प्रयोगों के साथ आज की मांग को ध्यान में रखते हुए विषय शुरू करने के लिए जाना जाता है। मौजूदा दौर के अनुसार खासकर एमएसडबल्यू जैसा विषय युवाओं के अच्छे भविष्य के लिए महत्वपूर्ण होगा। जिन विद्यार्थियों ने विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल में रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है, वे भी बिना देर कैंपस में ही पंजीयन करा कॉलेज में एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।
[metaslider id="347522"]