मसले की गंभीरता को देखते हुए DEO द्वारा प्रतिनिधि मण्डल को किया आश्वस्त -नियत तिथि तक होगा लंबित अवधि का बेतन भुगतान
कोरबा, 04 सितम्बर (वेदांत सामाचार)। संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग बिलासपुर द्वारा जून 2023 मे कोरबा जिले के सैकड़ों शिक्षकों की शिक्षक एवं प्रधान पाठक माध्यमिक शाला मे पदोन्नत किया जाकर रिक्त पदों पर पदस्थापना मे संशोधन किया गया। संशोधन मामले मे भ्रष्टाचार से सम्बंधित शिकायत के फलस्वरूप छ ग स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संशोधित पदस्थापना निरस्त कर दिया गया था।
उक्त मामले मे माननीय उच्च न्यायालय द्वारा स्थगन के बाद भी प्रभावित संशोधित शिक्षकों का 04माह सितम्बर 2023से दिसंबर 2023का वेतन भुगतान विभाग द्वारा रोक दिया गया था जिसे छ ग शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 19/6/2024 को आदेश पारित कर उक्त अवधि को कार्यदिवस मानते हुए वेतन भुगतान सुनिश्चित करने संचालक DPI को निर्देश प्रदान किया गया है । उक्त आदेश को कोरबा जिले के खंड शिक्षा अधिकारियों के द्वारा धता करते हुए प्रभावित शिक्षकों का लंबित अवधि का वेतन भुगतान पर रूचि नही दिखाया जा रहा था जिस पर छ ग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रान्ताध्यक्ष ओमप्रकाश बघेल द्वारा संज्ञान लेते हुए अविलम्ब भुगतान हेतु सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को पत्राचार किया गया था एवं 01 सितम्बर 2024 तक भुगतान नही होने की स्थिति मे 06सितम्बर को जिला मुख्यालय मे धरना से सम्बंधित 23/08/2024 को अल्टीमेटम पत्र DEO कोरबा को दिया गया था।
उक्त मामले की गंभीरता को ध्यान देते हुए कोरबा DEO द्वारा छ ग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ, छ ग शिक्षक संघ एवं छ ग राज्य कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि ओमप्रकाश बघेल, तरुण सिंह राठौर, नित्यानंद यादव, लीला बिहारी कौशिक से प्रत्यक्ष चर्चा कर बताया गया कि जिले के तीन विकास खंड कोरबा, कटघोरा, एवं पाली मे प्रभावित शिक्षकों को लंबित अवधि का वेतन भुगतान कर दिया गया है, विकास खंड करतला एवं पोड़ी उपरोड़ा का भुगतान शेष है, उक्त दोनों खंड के शिक्षा अधिकारियों द्वारा लिखित मे खंड के प्रभावित शिक्षकों का बिल कोषालय मे सम्मिट किये जाने की सूचना दी गई है संघ द्वारा दी गई निर्धारित तिथि तक दोनों खंड के शिक्षकों का लंबित अवधि का वेतन भुगतान हो जाने पदाधिकारियों को आश्वस्त किया गया, DEO के आश्वासन पर 06सितम्बर को जिला मुख्यालय मे होने वाले एक दिवशीय धरना को पदाधिकारियों द्वारा तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है और प्रभावित शिक्षकों से अपील की गई कि वे विद्यार्थी हित मे अपने कर्तब्य को सतत जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करते रहें, तत सम्बन्ध मे छ ग प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ के कार्यकारी प्रान्ताध्यक्ष ओमप्रकाश बघेल एवं छ ग शिक्षक संघ के संभागीय उपाध्यक्ष तरुण सिंह राठौर द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई।
[metaslider id="347522"]