फ्लोरा मैक्स का डायरेक्टर अखिलेश सिंह भेजा गया जेल, विवेचना व छापेमारी-जब्ती के लिए 10-10 सदस्य टीम गठित, कई लीडर हिरासत में

फ्लोरा मैक्सठगी कांड: मामले में शुरू हुई व्यापक जांच, कंपनी के सभी अधिकारी-कर्मचारियों के बैंक खातों की हो रही जांच

कोरबा,26 नवंबर 2024(वेदांत समाचार )। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने का सपना दिखाते हुए बैंक से लोन निकलवाकर निवेश कराते हुए 100 करोड़ से ज्यादा की ठगी करने वाली फ्लोरा मैक्स कंपनी के खिलाफ पुलिस ने व्यापक जांच शुरू कर दी है। अब तक सिटी कोतवाली टीआई समेत स्टाफ ही मामले की विवेचना समेत छापेमारी व जब्ती में जुटी थी। लेकिन आगे के लिए सीएसपी कोरबा भूषण एक्का के नेतृत्व में विवेचना समेत छापेमारी व जब्ती के लिए अलग-अलग 10 सदस्य वाली टीम गठित की गई है। इन टीमों में कई थानों के पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को शामिल किया गया है। उक्त टीमें सोमवार से कार्रवाई में जुट गई है। दूसरी ओर गिरफ्तारी के बाद पूछताछ के लिए रिमांड पर लिए गए आरोपी फ्लोरा मैक्स के डायरेक्टर अखिलेश सिंह को 3 दिवस की अवधि पूरी होने पर दोपहर में कोर्ट में पेश किया गया। परिजन उसकी जमानत के प्रयास में थे लेकिन कोर्ट ने जमानत नहीं देते हुए उसे जेल भेज दिया।

डायरेक्टर, कैशियर-लीडरों के बैंक खातों की जांच

मामले में पुलिस ने फ्लोरा मैक्स कंपनी के सिटी सेंटर स्थित दफ्तर समेत दुकानों के कम्प्यूटर, लैपटॉप, हार्ड डिस्क जब्त करके जांच कर रही है। वहीं अब डायरेक्टर, कैशियर व टीम के टॉप-10 व अन्य लीडरों के बैंक खातों व ऑनलाइन एप की जांच भी शुरू कर दी गई है। उनके द्वारा किन-किन खातों में ट्रांजेक्शन किया है यह भी पता लगाया जा रहा है। यहां तक की उनके नाते-रिश्तेदारों को भी पुलिस ने जांच के रडॉर पर रखा है।

कोरबा के बाद कई शहरों में खोल दिया गया था सेंटर

फ्लोरा मैक्स कंपनी ने कोरबा शहर के अलावा हाल के कुछ महिनों के भीतर पड़ोसी जिलों के चांपा, सक्ती, रायगढ़, अंबिकापुर, महासमुंद में भी सेंटर खोल दिया गया। इसके लिए उक्त शहरों के लोगों को कोरबा के फ्लोरा मैक्स सेंटर से जुड़े लीडर व मेंबर की सफलता दिखाकर जोड़ा गया। चांपा में एक साल पहले कंपनी का सेंटर शुरू किया गया। वहां भी महिलाओं का चैन नेटवर्क तैयार करके करोड़ों की ठगी हुई है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]