कोरबा/कटघोरा,29 अगस्त (वेदांत समाचार): शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय कटघोरा में राष्ट्रीय सेवा योजना, यूथ रेड क्रॉस सोसायटी एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत 29 अगस्त 2024 को कार्यशाला का आयोजन कर बीए, बीकॉम, बीएससी प्रथम वर्ष के 498 छात्र-छात्राओं को कृमि नाशक दवा एलबेंडाजोल का टेबलेट खिलाया गया। जिसमे 315 छात्र एवं 183 छात्र शामिल हैं। कार्यशाला में कृमि नाशक दवाई खाने के साथ-साथ कृमि संक्रमण की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण व्यवहार पर चर्चा की गई। कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ शिवदयाल पटेल ने बताया कि नाखून साफ और छोटे रखें, हमेशा साफ पानी पिए, खाने को उठाकर रखें, साफ पानी से फल व सब्जियां धोए, अपने हाथ साबुन से धोएं, विशेष कर खाने से पहले और सो जाने के बाद । आसपास सफाई रखें, जूते चप्पल पहने, खुले में शौच न करें, हमेशा शौचालय का प्रयोग करें, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कृमि नियंत्रण की दवाई सभी बच्चों और किशोर/ किशोरियों को देना जरूरी क्यों है जबकि कुछ बच्चे बीमार प्रतीत नहीं होते। पहला, कृमि संक्रमण चक्र की रोकथाम के लिए यह दवाई सभी बच्चों किशोर/ किशोरियों को देना आवश्यक है, हो सकता है कि आपके बच्चों में कृमि संक्रमण के प्रभाव तुरंत ना दिखाई दें लेकिन वह बच्चे, किशोर/ किशोरियों के स्वास्थ्य शिक्षा और संपूर्ण विकास को लंबे समय तक नुकसान पहुंचा सकते हैं। दूसरा कृमि नियंत्रण की दवाई से बच्चों किशोर/ किशोरियों के संपूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास में मदद मिलती है। तीसरा गोली को हमेशा चबाकर खाने के लिए कहें, पीने का पानी साफ रखें। चौथा चिकित्सक की सहायता के लिए 104 नंबर पर फोन करें , पांचवा अधिक जानकारी के लिए अपने क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/मितानिन/एएनएम से संपर्क करें। संस्था के प्राचार्य डॉ मदन मोहन जोशी के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में पढ़ाई के साथ-साथ शैक्षिणेत्तर गतिविधियां महाविद्यालय में सतत रूप से संचालित की जा रही है। इस अवसर पर संस्था के प्राध्यापक गण, कार्यालयीन, स्टाफ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यशाला एवं राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा डॉ रंजना तिर्की, ब्लॉक प्रोग्राम ऑफिसर सतीश पांडेय, स्वास्थ्य कार्यकर्ता उमा नामदेव, डॉ पूनम ओझा, डॉ तिलक राम आदित्य, डॉ प्रिंस मिश्रा, यशवंत जायसवाल, भुवनेश्वर, प्रतिमा कँवर, शैलेंद्र सिंह ओट्टी, धर्मेंद्र कुमार, प्रेम नारायण वर्मा, राजकुमारी मरकाम, गंगाराम पटेल, राकेश कुमार आजाद, संजय लहरे के के दीवान, मनहरण श्याम, के के मरकाम, बालाराम साहू, डॉ कल्पना शांडिल्य, विकास जायसवाल, कंचन कोरम, लक्ष्मीन, महिपाल सिंह, देवेंद्र कुमार सहित रासेयो स्वयंसेवक रुचि जयसवाल, वर्षा गिरी, निशा श्याम, मंजीत, उषा, राजकुमारी, चांद, गोरी, रोशनी, उनीसा, काजल, ममता, अदिति, शीतल, सुलेखा, निशा, ममता, पूनम, रुखसाना, पल्लवी, तिलेश्वरी, गनेशी, मनीषा, प्रियंका, संध्या, शिवानी, प्रतिभा, मीनाक्षी, प्रियंका, जय शारदा, रिया दास, सुनीता, पुनिता, मधु, कमल, पुष्पा कुमारी, बबिता, उमा, चंद्रलता, आँचल कंवर, प्रियंका, अभिमा, सरस्वती, दीक्षा, राहुल, अभय, रुद्र प्रताप, शुभम, गीतांजलि, जैनेंद्र, शकीला, रीमा, मधु, रीता, योगिता, निधि, गुलशन, अमन, मनीषा, सती, सुष्मिता, दीपिका, साक्षी, स्नेहा, मंजू, सोनमती, राधिका, रीना, दिव्या, आंचल, निम्मी, संगीता, रेणुका, पूनम, संजू, प्रिंस, राजेंद्रप्रसाद, अंजू, चांदनी, अंजलि, ज्योति, महिमा, प्रियंका, भावना, हिमानी, अनामिका, शाहनी, निकिता, अनुष्का, संचिता, प्रियंका वरुण, प्रियांशु, नरेश, खुशी, आशा, ज्योति, अंजू, रामवती, वर्षा, अंजलि, प्रतिज्ञा, रजनी, सरिता, श्याममती, रूपा, सुधा, पूनम, पुष्पा, नीतू, प्रीति, दिव्या, अंजलि, श्वेता, आरती सिंह, तानिया, पायल, ऋषि, देविका, चांद, डाली, नीलिमा, शांति, सविता, अंजलि, प्रियंका, श्रद्धा, सुमन, रानी, उर्वशी, मनीषा, अनीशा, रूपाली, लक्ष्मी, नीलम, अंशु, छाया, पायल, काजल, निशा, अनूपा, युवराज, डेविड, अनिकेत, हरप्रसाद, राजवीर, अजय कुमार, अरविंद, निरंजन, निलेश, कार्तिक, जय गोपाल, जयेश पाल, अमित सागर, ओमराज, चांद मानिकपुरी, गजानन, राहुल, मनीष राधिका सहित 498 छात्र छात्राओं ने एलबेंडाजोल टेबलेट का सेवन किया।
[metaslider id="347522"]