जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यहां सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा (LOC) के पास दो अलग-अलग मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, पहली मुठभेड़ बुधवार शाम कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में शुरू हुई, जब सैनिकों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया. इसके बाद आज सुबह सेना ने कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में आतंकवादियों की घुसपैठ की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया. वहीं, राजौरी जिले में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद लाठी इलाके में अभियान शुरू किया है.
सूत्रों ने बताया कि राजौरी जिले में घेराबंदी वाले क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादी छिपे हुए हैं, जहां आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है.
बता दें, कुछ ही दिनों में बाद जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है. बॉर्डर पार बैठे हिंदूस्तान के दुश्मन लगातार अपने आतंकियों के जरिए चुनाव में खलल डालने की कोशिश में हैं. हालांकि, भारतीय सेना उनके इन नापाक इरादों पर लगातार पानी फेरती आ रही है. हाल के दिनों में जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच कई मुठभेड़ हुई हैं, जिनमें कई आतंकवादी और उनके कमांडर मारे गए हैं. सुरक्षा बलों के जवान भी हताहत हुए हैं. पुंछ और राजौरी जिलों तक सीमित आतंकवादी गतिविधियां अब जम्मू के अन्य क्षेत्रों में फैल रही हैं.
[metaslider id="347522"]