Raigarh News: मेडिकल कॉलेज और अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था पर बैठक आयोजित, संस्थानों की सुरक्षा बढ़ाने लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय….

रायगढ़, 28 अगस्त 2024 (वेदांत सामाचार)। आज पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में जिले के मेडिकल कॉलेज, शासकीय अस्पताल और नर्सिंग कॉलेजों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और एसडीएम प्रवीण तिवारी ने की जिसमें मेडिकल कॉलेज के डीन, सीएमएचओ, अस्पताल अधीक्षक, चिकित्सक और नर्सिंग कॉलेज प्रमुख शामिल थे।

बैठक में डॉक्टरों द्वारा सुरक्षा और आपातकालीन स्थितियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए गए। इनमें इमरजेंसी केसों में मेडिकल स्टाफ पर दबाव, अस्पताल परिसर के आसपास सुरक्षा व्यवस्था, एंबुलेंस के लिए ट्रैफिक क्लीयरेंस, मेडिकल कॉलेज से टैक्सी/ऑटो किराया फिक्स किया जाना जैसे मुद्दे शामिल थे। एडिशनल एसपी और एसडीएम ने इन सुझावों को प्राथमिकता के साथ लागू करने का आश्वासन दिया।

सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने संस्थान प्रमुखों से इन बिन्दुओं पर उचित कार्यवाही करने निर्णय लिए गए :-

  1. सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों, और छात्रावासों में सीसीटीवी कैमरे और सुरक्षा गार्ड तैनात करने।
  2. संवेदनशील स्थानों पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने।
  3. CHC और PHC में सुरक्षा गार्ड की तैनाती के लिए जीवनदीप समिति द्वारा प्रस्ताव तैयार करने।
  4. महाविद्यालय और छात्रावास के विद्यार्थियों की अनुशासन बनाए रखने और अनावश्यक रूप से देर रात तक बाहर जाने पर नियंत्रण करने।
  5. आपातकालीन स्थिति में डायल-112 का उपयोग करने और संबंधित थाना प्रभारी का मोबाइल नंबर उपलब्ध रखने।
  6. नशे की हालत में असामाजिक तत्वों के प्रवेश पर तत्काल पुलिस को सूचित करने।
  7. सत्यापित सुरक्षागार्ड एजेंसी से ही निजी सुरक्षा गार्ड लिया जावे तथा उनका पुलिस सत्यापन कराकर अनिवार्य रूप से करावें।8. मेडिकल कॉलेज आसपास आवश्यक रूप से पुलिस पेट्रोलिंग किया जावें ।
  8. चिकित्सा कार्य के अतिरिक्त अन्य कार्य से संस्थान आने वाले व्यक्तियों की पूरी जानकारी रखी जावें । इस बैठक के जरिए जिले के मेडिकल कालेज, अस्पतालों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

बैठक में एडिशनल एसपी रायगढ़ आकाश मरकाम, एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी, डीएसपी हेड क्वाटर अखिलेश कौशिक, डीएसपी उत्तम प्रताप सिंह, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. पी.एम. लुका, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. एम.के. मिंज, सीएमएचओ डॉ. बीके चंद्रवंशी, सिविल सर्जन डॉ. उषा किरण भगत(केजीएच), श्रीमती सुषमा रोजर लाल (इमरजेंसी डिर्पाटमेंट इंर्चाज केजीएच ), डॉ. काकोली पटनायक (UPHC रामभांठा) डॉ. रंजना पैकरा (डीपीएम), डॉ. भानु प्रताप पटेल, (डीआईओ) डॉ. प्रभु दत्ता बस्तिया, डॉ. इशिता त्रिवेदी, डॉ. राखी अग्रवाल डॉ. शोभित माने, डॉ. सी. डेनियल (नोडल अफिसर), डॉ. प्रदीप कुमार पटेल, करियर कॉलेज के प्राचार्य श्री श्यामलाल श्रीवास, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक सुखनंदन पटेल, थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, मां मंगला नर्सिंग कॉलेज की सहायक प्रध्यापक अंजू नायक तथा कॉलेज स्टाफ कविता प्रधान उपस्थित थे ।