मातृशक्तियों के द्वारा हलसष्ठी कमरछठ का त्योहार धूपधाम से मनाया गया..,पूजा अर्चना कर बच्चों और परिवार की खुशहाली की कामना की

जगदलपुर,24 अगस्त (वेदांत समाचार)। मातृशक्तियों के द्वारा हलसष्ठी कमरछठ का त्योहार पूरे देश भर में हर्ष और उल्लास के साथ आज मनाया जा रहा है, जिसके चलते बस्तर संभाग मुख्यालय जगदालपुर नगर के मातृशक्तिओं ने भी आज अपने बच्चों और परिवार की खुशहाली की कामना के साथ कमरछठ हलषष्ठी की पूजा अर्चना किया, पथरागुडा के शिव मंदिर मे बड़ी संख्या मे माताएं, बहनें सुबह से व्रत रखा और मंदिर पहुँचकर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया, पंडित नवीन के द्वारा विधि_विधान से पूजा कराई गई , मातृशक्ति राधिका साहू ने बताया की प्राचीन काल से ऐसी मान्यता चली आरही है कि हलषष्ठी घर परिवार बच्चों के सुख समृद्धि के लिए भगवान गणेश कार्तिकेय माता पार्वती एवं शिव के साथ समस्त देवी देवताओ की पूजा की जाती है।