Korba News: सांसद ज्योत्सना महंत का 7 दिवसीय कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा कार्यक्रम

कोरबा, 24 अगस्त (vedant samachar): कोरबा लोकसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार निर्वाचित सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत कोरबा जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र कोरबा, कटघोरा, रामपुर, पाली-तानाखार क्षेत्र के दौरे पर पहुंचीं हैं। सांसद 24 से 28 अगस्त तक ग्रामीण क्षेत्रों के दौरे पर रहेंगी व विभिन्न कार्यक्रमों सहित अनेक आयोजनों में शामिल होंगी। सांसद ज्योत्सना महंत 24 अगस्त को कांग्रेस पार्टी द्वारा आयोजित धरना प्रदर्शन में शामिल होने के उपरांत कोरबा पश्चिम दर्री-जमनीपाली क्षेत्र में सरदार वल्लभ भाई पटेल नगर, एचटीपीएस व अयोध्यापुरी क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगी। 25 अगस्त को कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खैरभवना व रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम तरदा, कनकी, रलिया, हरदीबाजार सहित अनेक ग्रामों का दौरा करेंगी। 26 अगस्त को पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्रांतर्गत पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड के ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगी। इसी दिन शाम 7 बजे श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति पुरानी बस्ती कोरबा द्वारा आयोजित भव्य शोभायात्रा में शामिल होंगी। 27 अगस्त को रामपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गोढ़ी, तिलकेजा, तुमान, लबेद सहित दूरस्थ वनांचल क्षेत्र में सांसद ग्रामीणों से रूबरू होंगी। 28 अगस्त को कटघोरा विधानसभा के ग्राम ढपढप, कसरेंगा में सामुदायिक भवन का उद्घाटन व ढेलवाडीह, सिंघाली और कटघोरा में ग्रामीणों व कांग्रेसजनों से मुलाकात करेंगी।