Naxalite Surrender : जिले में पुलिस के सामने दो कुख्यात और लाखों के इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, इन वारदातों में थे शामिल…

सुकमा,23 अगस्त (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस के सामने दो कुख्यात और लाखों के इनामी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। सुकमा पुलिस के अनुसार, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में मड़कम मुया और मड़कम सन्ना शामिल हैं, जिन पर 8-8 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

बता दें कि आत्मसमर्पित नक्सलियों में मड़कम मुया 22 वर्ष निवासी एलाड़मड़गू व मड़कम सन्ना 35 वर्ष निवासी दुरनदरभा है। दोनों नक्सली पीएलजीए बटालियन नंबर 1 का सदस्य था। दोनों नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति और सुकमा पुलिस की नियद नेल्ला नार योजना से प्रभावित होकर आत्मसमर्पण किया। उन्होंने पुलिस के बढ़ते प्रभाव, नक्सलियों की अमानवीय और शोषणकारी विचारधारा, तथा बाहरी नक्सलियों द्वारा

स्थानीय आदिवासियों पर किए जाने वाले अत्याचारों से तंग आकर समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का निर्णय लिया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने सुकमा पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार सिंह, सीआरपीएफ के द्वितीय कमान अधिकारी परमेश्वर तिलकवार, और सुकमा थाना प्रभारी निरीक्षक शिवानंद तिवारी के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने इस आत्मसमर्पण को क्षेत्र में बढ़ते शांति और सुरक्षा के संकेत के रूप में देखा है।