पी एम श्री स्कूल बारगांव में न्योता भोज कार्यक्रम का हुआ आयोजन

0. कलेक्टर ने स्कूली बच्चों को गणवेश एवं कॉपी का किया वितरण

0. स्कूल परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया गया पौधरोपण

जांजगीर-चांपा 23 अगस्त 2024/ कलेक्टर आकाश छिकारा ने आज पामगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बारगांव में पी एम शासकीय प्राथमिक शाला बारगांव के स्कूली बच्चों को गणवेश एवं पुस्तक-कॉपी वितरित किए। इसके साथ ही उन्होंने बच्चो को भोजन परोसा। व्यापारी सेवा समिति राहौद की ओर पुस्तक सामग्री प्रदान की गई और न्योता भोजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बोलेगा बचपन कार्यक्रम के तहत स्कूल के विद्यार्थियों ने सुंदर कविता, गीत एवं डांस की प्रस्तुति भी दी गई।

कलेक्टर श्री छिकारा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जो बनाना चाहते हैं उसको पाने के लिए अभी से बड़ा लक्ष्य निर्धारित करें और अपने लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत करें। उन्होंने बच्चों से पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रीत करने एवं अपने सपनो को साकार करने कहा। कार्यक्रम में जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे ने भी संबोधित किया। अतिथियों ने एक पेड़ मां के नाम से स्कूल परिसर में पौधा लगाया। इस दौरान व्यापारी सेवा समिति के सदस्य, विद्यार्थी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]