नईदिल्ली,23 अगस्त (वेदांत समाचार): भारतीय रेसलर विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. दरअसल, विनेश फोगाट ने एक्स (ट्विटर) पर पोस्ट किया है. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा है कि जिन महिला पहलवानों की बृजभूषण के ख़िलाफ़ कोर्ट में गवाहियाँ होने वाली हैं, दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा हटा ली है. साथ ही भारतीय रेसलर ने दिल्ली पुलिस के अलावा दिल्ली महिला आयोग को टैग किया है.
विनेश फोगाट के आरोप पर दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
विनेश फोगाट का दावा है कि बृजभूषण के खिलाफ कोर्ट में कोर्ट नें गवाही देने वाली महिला पहलवानों की सुरक्षा हटा छीन ली गई है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने इन तमाम आरोपों को खारिज किया है. इस बाबत दिल्ली पुलिस ने कहा कि सुरक्षा वापस लेने का कोई आदेश नहीं है. अगर सुरक्षाकर्मियों के पहुंचने में देरी हुई है तो इसकी जांच हो रही है.
बृजभषण सिंह पर क्या आरोप हैं?
बताते चलें कि विनेश फोगाट के अलावा रियो ओलंपिक में मेडल जीतने वाली साक्षी मलिक समेत कई अन्य पहलवानों ने बृजभषण सिंह के खिलाफ यौन शोषण के आरोप लगाए थे. उस वक्त बृजभषण सिंह भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष थे. इसके बाद जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था. वहीं, पिछले दिनों दिल्ली की एवेन्यू कोर्ट ने बृजभषण सिंह के खिलाफ आरोप तय कर दिए. वहीं, भारतीय कुश्ती संघ के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभषण सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया था. लेकिन बाद में स्थानीय कोर्ट से जमानत मिल गई थी.
[metaslider id="347522"]