रायपुर,22 अगस्त (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। वहीं 24 एवं 25 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसी तरह आज 7 जिलों के लिए यलो एवं सरगुजा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम वैज्ञानिक हरिप्रसाद चंद्रा ने बताया कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंग्लादेश के ऊपर स्थित है तथा इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 9.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है, इसके अगले 24 घंटे तक पश्चिम दिशा में आगे बढ़ने की संभावना है।
मानसून द्रोणिका मध्य समुद्र तल पर श्रीगंगानगर, रोहतक, औराई, पुरूलिया और निम्न दाब के केंद्र से होते हुए उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर बंगाल की खाड़ी में 24 अगस्त को बनने की संभावना है।
प्रदेश में 22 अगस्त को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ भारी वर्षा होने तथा वज्रपात होने की संभावना है। 23 अगस्त से वर्षा की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है। 24 अगस्त से 25 अगस्त तक प्रदेश में अच्छी वर्षा होने की सम्भावना है ।
इन जिलों के लिए यलो अलर्ट
छत्तीसगढ़ प्रदेश के सात जिलों में बलौदा-बाजार-भाटापारा, मुंगेली, सक्ति, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, कोरबा एवं बलरामपुर-रामानुजगंज के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि सरगुजा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
[metaslider id="347522"]