Chhattisgarh News : डॉ. रमन सिंह के दामाद पुनीत गुप्‍ता का निलंबन समाप्‍त…5 साल पहले टेंडर में अनियमितता के आरोप में हुई थी कार्रवाई

रायपुर, 22 अगस्त (वेदांत समाचार)। विभिन्न अनियमितता मामले में निलंबित किए गए डीके अस्पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ. पुनीत गुप्ता को बहाल कर दिया गया है। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को जारी किए गए आदेश में उन्हें जेएन मेडिकल कालेज का ओएसडी बनाया गया है। साथ ही आदेश में उनके खिलाफ विभागीय जांच जारी रहने का उल्लेख भी किया गया है। डॉ. पुनीत गुप्ता पर डीकेएस पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च सेंटर के नाम पर अनियमितता का आरोप था। इन मामलों को लेकर उन्हें निलंबित कर दिया गया था और मामले में एफआईआर कराई गई थी। इस प्रकरण में विभागीय स्तर पर जांच जारी थी।

READ MORE : महिलाओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन गंभीर नहीं…आंतरिक समिति का गठन करने जिला न्यायाधीश को पत्र

इस दौरान डॉ. गुप्ता द्वारा बिना किसी गंभीर आरोप के पांच साल के निलंबन को समाप्त करनेके लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था। मामले की जांच के दौरान जांच आयुक्त द्वारा इस पर शासन स्तर पर फैसला लेने और कोई आपत्ति नहीं होने का अभिमत दिया गया था। इसके साथ ही डॉ. गुप्ता द्वारा लगाए गए आरोप के मामले में जांच के दौरान सहयोग करने की सहमति दी गई थी। विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को अवर सचिव के हस्ताक्षर युक्त आदेश में उन्हें बहाल करते हुए पंडित जवाहर लाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय में विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के रूप में पदस्थ किया गया है। इस दौरान इस बात का भी जिक्र किया गया है कि उनके खिलाफ विभागीय जांच जारी रहेगी और निलंबन अवधि का निराकरण विभागीय जांच के गुण-दोष के आधार पर पृथक से किया जाएगा।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]