UIDAI ने बंद कर दी आधार कार्ड से जुड़ी ये कॉमन सर्विस, अब पैसे देकर ऐसे बनेगा नया कार्ड

आधार कार्ड सबसे अनिवार्य दस्तावेज में से एक है. ये तो अब सब जान गए हैं कि आधार कार्ड का नंबर एक ही रहता है और इसमें फोटो से लेकर एड्रेस, फोन नंबर आदि में बदलाव कर सकते हैं. पहले ऐसा होता था कि कार्ड गुम जाने की स्थिति में या कोई बदलाव करने के बाद लोग आधिकारिक वेबसाइट से नया आधार कार्ड डाउनलोड करके उसे प्रिंट कर लेते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. दरअसल, यूआईडीएआई ने अब यह सर्विस बंद कर दी है.

जी हां, अब जब चाहें आधार की वेबसाइट से नया कार्ड डाउनलोड प्रिंट नहीं कर सकते हैं. इसके लिए आपको दूसरे तरीकों को इस्तेमाल करना होगा. ऐसे में जानते हैं कि कोई भी जानकारी अपडेट करने के बाद या आधार कार्ड गुम हो जाने की स्थिति में नया कार्ड कैसे बनवाना होगा और उसकी क्या प्रोसेस है…

क्या है नया नियम?

दरअसल, हाल ही में आधार कार्ड हेल्पलाइन की ओर से ट्विटर पर एक शख्स के सवाल का जवाब देते इन नियम के बारे में बताया गया है. एक शख्स ने ट्विटर के जरिए पूछा था कि क्या मैं अपना आधार लेटर री-प्रिंट कर सकता हूं? तो इस पर आधार आधार हेल्प सेंटर ने बताया कि यह सर्विस अब बंद कर दी गई है. आधिकारिक हैंडल की ओर से कहा गया, ‘आधार रि-प्रिंट सर्विस को बंद कर दिया गया है. आप ऑनलाइन माध्यम से आधार पीवीसी कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. अगर आप फ्लेक्सिबल पेपर फॉर्मेट में रखना चाहते हैं तो आप ई-आधार का प्रिंट निकलवा सकते हैं.’

कैसे बनता है आधार PVC कार्ड?

Aadhar PVC Card बनवाना काफी आसान है और आप इसे घर बैठे बनवा सकते हैं. इसके बाद घर पर ही यह स्पीड पोस्ट के जरिए भेज दिया जाएगा. इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पीवीसी कार्ड वाले लिंक पर करें. या आप सीधे इस लिंक https://resident.uidai.gov.in/check-reprint-status करके भी वहां जा सकते हैं. यहां आपको आधार कार्ड से संबंधित जानकारी मांगी जाएगी. इसके बाद एक ओटीपी के जरिए आप अपनी प्रोसेस करें. इसके बाद आपको फीस भरनी होगी और इसमें दिए गए ऑप्शन के जरिए फीस भरें और इसके बाद यह खुद ही आपके घर पहुंच जाएगा.

इसमें क्या खास है?

खास बात ये है कि यह सिर्फ एक प्लास्टिक का कार्ड ही नहीं है, बल्कि इसमें की खासियतें भी हैं. दरअसल, इस कार्ड में क्यूआर कार्ड लगा होता है, इसमें एक होलोग्राम लगा होता है. ये सब इस कार्ड को काफी हाइटेक कार्ड बनाते हैं. साथ ही यह कार्ड कैरी करने में काफी आसान होता है और यह आधार कार्ड का सबसे नया वर्जन है.