उत्तराखंड,13 अगस्त (वेदांत समाचार)। हरिद्वार- मंगलौर के जैनपुर झंझेड़ी गांव में 3 लोगो शौचालय के पुराने गड्ढे में फंसे होने की सूचना पर पहुंचे उत्तराखंडकॉप्स के जवान HC शूरवीर सिंह ने जान जोखिम में डालकर गड्ढे में उतरकर यहाँ फंसे युवकों को बाहर निकाला। तब तक राशिद और उस्मान की मौत हो चुकी थी। एक को गंभीर हालत में हॉस्पिटल एडमिट कराया गया है।
क्या था मामला…
जौनपुर गांव में मकान का निर्माण कार्य चल रहा था। रणसुरा गांव निवासी राशिद और उस्मान मकान के लिंटर की शटरिंग खोलने पहुंचे थे। जब वह शटरिंग खोलकर जाने लगे तो वहां पर मौजूद शौचालय के गड्ढे का स्लैप टूट गया और राशिद उसके अंदर जा गिरा, जिसके बाद राशिद को बचाने के लिए उस्मान और एक ग्रामीण भी गड्ढे में कूद गए, लेकिन गड्ढे में बनी गैस के कारण वह दोनों भी बेहोश हो गए। उत्तराखंड पुलिस के जवान ने अपनी जान की बाज़ी लगा एक युवक को बचा लिया।
[metaslider id="347522"]