शासकीय आयुर्वेद औषधालय बोईदा में आयुष्मान आरोग्य मंदिर में वृद्धावस्था स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, जिसमें 161 हितग्राही हुए लाभान्वित

हरदीबाजार,11 अगस्त (वेदांत समाचार) 2024 – आयुष विभाग के निर्देशानुसार व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.उदय शर्मा के मार्गदर्शन में आयुष्मान आरोग्य मंदिर बोईदा द्वारा 60 वर्ष से अधिक उम्र के जीरियाट्रिक कैम्प का आयोजन हुआ। यह कैम्प ग्राम बोईदा गुड़ी चौक में किया गया। जिसमें 161 हितग्राही लाभान्वित हुए। जिसमें 140 हितग्राही 60 वर्ष एवं इसमें अधिक उम्र के रोगी हैं । शिविर में बी.पी.शुगर,वजन आदि का माप किया गया तथा औषधि काढ़े का वितरण किया गया। वृद्धावस्था रोगों के लक्षण, उपचार एवं बचाव के उपाय बताये तथा जीवन शैली में परिवर्तन कर बी.पी.,शुगर जैसी आक्रामक बीमारियों के तीवना एवं उपद्रवों से बचने के लिए बनाये गये । साथ ही मौसमी बीमारियों की जानकारी दी गई है। उक्त शिविर में डॉ.सीमा पाटले,डॉ.गणेश प्रभुलाल,डॉ.नेहा मिंज एवं डॉ.पूनम सिंह चौहान द्वारा सेवा प्रदान किया गया। इस दौरान श्रीधर सिंह,किशुन मरावी रामदिन साहू,अमृत मरावी, ईशर मरकाम, नारायण मरावी, मितानिन प्रशिक्षिका प्रेमलता मानिकपुरी सहित बड़ी संख्या में ग्राम लोग मौजूद रहे।