डायरिया से बचाव एवं रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक तथा मितानीन की सम्मिलित बैठक आयोजित

सक्ती 10 अगस्त 10 अगस्त (वेदांत समाचार) 2024/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैजैपुर, खण्ड स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी, खण्ड कार्यक्रम अधिकारी (बी.पी.एम.) की उपस्थिति में आज जनपद पंचायत जैजैपुर के सभाकक्ष में पंचायत एवं ग्रामीण ग्रामीण विकास विभाग के ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक तथा स्वास्थ्य विभाग से मितानीन (प्रति ग्राम पंचायत एक) की सम्मिलित बैठक ली गई। जिसमें डायरिया को फैलने की रोकथाम एवं बचाव तथा उपचार की बिन्दुओं पर चर्चा करते हुवे आवश्यक कार्ययोजना बनाई गई । इसके अलावा कलेक्टर जिला सक्ती अमृत विकास तोपनो के निर्देशानुसार जिले के सभी ग्राम पंचायतों में पात्र लोगों का आयुष्मान कार्ड बने इस हेतु जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत सभी ग्रामों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिससे आयुष्मान कार्ड बनवाने हेतु छुटे हुए हितग्राहियों को शिविर में पहुंचने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर मितानीनों तथा रोजगार सहायक, सचिवों को मुनादी कराने के साथ-साथ घर-घर जाकर सूचना कर शिविर में उपस्थित कराने को कहा गया है।