बीजापुर,10 अगस्त (वेदांत समाचार) 2024। मुदवेंदी आईईडी ब्लास्ट को लेकर नक्सलियों के पश्चिम बस्तर डिविजनल कमेटी के सचिव मोहन ने प्रेस नोट जारी किया है। नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर मुतवेंडी में प्रेसर आईईडी की चपेट में आकर मारे गए नाबालिग कोवासी हिड़मा और गढ़िया कुंजाम की मौत पर खेद जताते हुए उनके परिजनों से माफी मांगी है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुदवेंदी इलाके में 27 जुलाई को कवासी हिड़मा और मई माह में गाड़िया कुंजाम की मौत नक्सलियों के लगाए आईईडी की चपेट में आने से हुई थी। नक्सलियों ने प्रेस नोट जारी कर प्रेशर आईईडी पुलिस और सुरक्षाबलों को नुकसान पंहुचाने के लिए लगाने का जिक्र किया है और ग्रामीणों को इसकी सूचना देने की बात कबूल की है।
नक्सली नेता ने सरकार पर बस्तर में फर्जी मुठभेड़ों में 80 से ज्यादा निर्दोष आदिवासियों की हत्या करने का आरोप लगाया है। पत्रकारों को भी नक्सली नेता ने हिदायत देते हुए कहा कि, आदिवासियों पर हो रहे नरसंहार और फर्जी मुठभेड़ों का फर्दाफाश करें। मीडिया कुछ बातों का दुष्प्रचार कर रही है।
[metaslider id="347522"]