युवा कांग्रेस कोरबा द्वारा राम दरबार मंदिर में किया गया वृक्षारोपण

कोरबा, 10 अगस्त (वेदांत समाचार) 2024। भारतीय युवा कांग्रेस कोरबा शहर के तत्वाधान में राम दरबार मंदिर में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, महापौर राजकिशोर प्रसाद, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सपना चौहान, प्रदेश कांग्रेस सचिव विकास सिंह, युवा कांग्रेस के कोरबा जिला प्रभारी पुष्पेन्द्र साहू, राकेश पंकज, कमलेश गर्ग, अरुण यादव, पार्षद रवि चंदेल, गणेश दास महंत, विवेक श्रीवास, राजेश यादव, अश्वनी पटेल, अमित सिंह, अंकित चौहान, राजू बर्मन, पवन विश्वकर्मा, आकाश प्रजापति, महेन्द्र निर्मलकर आदि ने वृक्ष लगायें।


इस अवसर पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि वृक्ष हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है और इस धरा के अनमोल आभूषण है। स्वच्छ पर्यावरण तथा पृथ्वी पर पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिए पौधरोपण अति आवश्यक है। श्री अग्रवाल ने कहा कि वृक्षों को लगाने के साथ-साथ उनकी रक्षा भी करना होता है। आज के समय में प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिए। समय रहते प्रकृति को बचाना होगा जिसमें किसी आपदा से पृथ्वी को बचाया जा सकेगा। जहां वृक्ष हमें शुद्ध वातावरण व छाया प्रदान करते है वही पेड़ पौधे हमें फल-फूल और विभिन्न प्रकार की औषधि भी देते है।

इस मौके पर उपस्थित समस्त कांग्रेसजनों ने राम दरबार मंदिर में पूजा अर्चना कर क्षेत्र में अमन चैन की कामना की। इस अवसर पर अरविन्द कुमार, मनोज कश्यप, आशिफ कुरैशी, शशीराज, बली चौहान, अमित चौहान, मनीष कुमार, अजीत कुमार, पूजा मिश्रा, रूपेश साहू, योगेश महंत, प्रीतम पाल, अनिल मांझी, अनिश, साहिल, शिवराज, अभिषेक लहरे, शिवम सिंह, संजय भारिया, गौरी शंकर, गोपाल दास महंत, आदि उपस्थित थे।