MP BREAKING : इस फॉर्मूले के तहत मंत्रियों को मिलेगा जिले का प्रभार, आज जारी हो सकती है सूची…

भोपाल I सरकार गठन के सात महीने बाद अब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारी मंत्रियों की नियुक्ति करने जा रही है। बताया जा रहा है कि आज शाम तक जिले के प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी हो सकती है। जातिगत और क्षेत्रीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए मंत्रियों को जिलों को प्रभार दिया जाएगा। मंत्रियों के गृह जिले से प्रभार के जिले की दूरी 150 से होगी 200 किमी होगी और हर हफ्ते दो बार उन्हें प्रभार जिलों का दौरा करना होगा।

बता दें कि बीतें दिनों बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में जिला अध्यक्ष और प्रभारियों की बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐलान किया कि 15 अगस्त को सभी जिलों में प्रभारी मंत्री ही झंड़ा वंदन करेंगे। ऐसे में अब ये माना जा रहा है कि आज-कल में प्रभारी मंत्रियों की सूची जारी की जाएगी। सीएम यादव ने इस सूची पर अपनी मुहर लगा दी है।