KORBA- भारी बारिश के बीच बढ़ रही बीमारियां, अस्पतालों में बिस्तर की कमी, देर रात अस्पताल अधीक्षक ने उपलब्ध कराया एक्स्ट्रा बेड

कोरबा,6 अगस्त 2024 – जिले में भारी बारिश के बीच मौसमी बीमारियां भी बढ़ रही है। अस्पतालों में मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। छोटी मोटी बीमारियों में दवाई देकर तत्काल इलाज किया जा रहा है परंतु गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करना पड़ रहा है। ऐसे में अस्पतालों में मरीजों के लिए बिस्तरों की संख्या में कमी देखी जा रही है। बीते सोमवार की देर रात कोरबा मेडिकल कालेज में कुछ इसी तरह की समस्या देखने को मिली। समस्या की जानकारी मिलने पर अस्पताल अधीक्षक डाक्टर गोपाल सिंह कंवर मेडिकल कॉलेज पहुंचे और उन्होंने देखा की एक्स्ट्रा बेड नही होने पर मरीजों को बड़ी परेशानी हो रही है। ऐसे में उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देशित कर सभी मरीजों के लिए तत्काल एक्स्ट्रा बेड उपलब्ध कराया। बताया जा रहा है की केवल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ही सोमवार की सुबह 10 बजे से 12 बजे रात तक करीब 120 मरीज भर्ती हुए है। जिसमें पहाड़ी कोरवा भी शामिल है।