नारायणपुर,3 अगस्त 2024। जिले में सुरक्षाबल माड़ बचाओ अभियान चला रहे हैँ। इसी कड़ी में 2 अगस्त, शुक्रवार को कोहकामेटा थाना से डीआरजी, जिला पुलिस बल और बीएसएफ की 135 वीं वाहिनी और बीडीएस की संयुक्त टीम कच्चापाल, इरभट्टी, तोके की तरफ एरिया डॉमिनेशन ड्यूटी पर निकली।
इस दौरान पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। जवानों ने भी जवाबी फायरिंग की। जवानों को खुद पर भारी पड़ता देख नक्सली पेड़ और पहाड़ की आड़ लेकर मौके पर से फरार हो गए।
मुठभेड़ के बाद घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान दो आईईडी बरामद किया गया। जिनमें 5-5 किलो का एक पाईप बम और एक कुकर बम शामिल था। बीडीएस की टीम ने आईईडी को निष्क्रिय कर दिया। फिलहाल जवानों का माड़ा बचाओ अभियान जारी है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]
[metaslider id="347522"]