छत्तीसगढ़ : क्‍लासरूम में छाता लेकर पढ़ाई कर रहे बच्‍चे, छत से टपक रहा पानी, वीडियो वायरल…

कवर्धा, 27 जुलाई । गांव, अंचलों में शिक्षा व्‍यवस्‍था के लिए सरकारी दावों की हकीकत चौंकाने वाली है। शासकीय स्‍कूलों में अव्‍यवस्‍थाओं को उजागर करता एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हैरानी होती है। बोडला ब्लॉक की एक स्कूल में छाता लेकर क्लासरूम में पढ़ाई करने का बच्चों का वीडियो सामने आया है। मामला बोडला विकासखंड से लगभग 65 किलोमीटर दूर, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में स्थित पंडरिया गांव का है। ग्राम पंडरिया के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। बारिश के दौरान टपकती छत के नीचे बच्चे छाता लेकर पढ़ाई कर रहे हैं।
जिले के कई गांव आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं, ऐसे ही बोडला ब्लाक के गांव पंडरिया में स्थिति इतनी गंभीर है। स्कूल की छत से पानी टपकने की समस्या के कारण बच्चे पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाते हैं, जिससे उनकी शिक्षा पर गहरा असर पड़ रहा है।

स्थानीय निवासियों की शिकायतें


छाता लेकर पढ़ाई करने वाला विडियो वायरल हुआ, इसमें 12 से 15 बच्चे छाता लेकर पढ़ाई करते नजर आए। गांव के लोगों ने बताया कि उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों को इस समस्या के बारे में मौखिक रूप से शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला।

गांव वालों का कहना है कि वे जल्द ही जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज करेंगे ताकि उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।

स्कूल भवन पूरी तरह जर्जर


बारिश होते ही स्कूल की छत से पानी टपकता है, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। स्कूल का भवन पूरी तरह से जर्जर हो चुका है और कभी भी गिर सकता है। पेड़ गिरने से स्कूल का बाथरूम ध्वस्त हो चुका है, जिससे बच्चों को शौचालय की समस्या का सामना करना पड़ता है।

स्कूल की छत से पानी टपक रहा है, लेकिन ग्रामीण वहां छाता लेकर पहुंचे थे जिनके छाते को बच्चे स्कूल में लेकर बैठ गए थे। किसी शरारती तत्व ने वीडियो वायरल किया है। इस मामले की जानकारी मिलते ही बच्चों को अतिरिक्त कक्ष में बैठाया गया है।

  • वाई.डी. साहू, जिला शिक्षा अधिकारी, कबीरधाम