उतरदा व रेलडबरी सड़क पर भरा पानी….स्कूली बच्चों को आने जाने में परेशानी…

कोरबा/हरदीबाजार,26 जुलाई 2024। पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत उतरदा व रेलडबरी मेन रोड सड़क में भरा पानी। यहां पानी निकासी के लिए नाली नहीं निर्माण नहीं कराया गया है। ये मुख्य सड़क होने के कारण दिन भर गाड़ी चलते रहता है ।बारिश के कारण गंदा पानी भरने से वाहन चालकों को व छात्र – छात्राओं को यहां से निकलने में परेशानी होती है। अधिकांश बच्चे साइकिल से स्कूल जाते हैं। स्कूल आने जाने वाले बच्चे पानी में पैर रखकर जाने को मजबूर हो रहे हैं।

बच्चों ने बताया कि घर से जूता – चप्पल पहले कर बच्चे आते हैं लेकिन पानी मिलने पर उसे निकालना पड़ता है। इसके अलावा बाइक और स्कूटी चालकों को भी परेशानी होती है। बारिश का पानी सड़क में भरा रहता है गड्ढों की गहराई का अंदाजा नहीं रहता है। इसी प्रकार रेलडबरी मेन रोड सड़क में भी भरा पानी।लेकिन इस ओर पंचायत कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]