बच्चे की मौत के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका निलंबित…

बालोद,24 जुलाई। नाले में बहने से 3 साल के बच्चे की मौत हो गई। इस मामले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को निलंबित कर दिया गया है। महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आदेश जारी किया है। वहीं कलेक्टर ने तहसीलदार को आरबीसी-6-4 के तहत 4 लाख मुआवजा राशि देने का निर्देश दिया है।

बता दें कि, 20 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर नाले में बहे बच्चे का शव झाड़ियों के बीच फंसा मिला। दरअसल, मंगलवार को आंगनबाड़ी गए 3 साल का नैतिक पास ही के नाले में बह गया था। सूचना मिलते ही सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। यह घटना डोंडीलोहरा क्षेत्र के ग्राम भेड़ी की है।

ग्राम भेड़ी के आंगनबाड़ी में 3 साल का नैतिक सिन्हा पढ़ने गया था। वहां पर वह बाकी बच्चों के साथ खेल रहा था, इस दौरान पास के ही नाले में बह गया। घटना की सूचना मिलने के बाद गोताखोरों की टीम बच्चे की तलाश में जुट गई थी। फिर 20 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद घटनास्थल से तीन किलोमीटर दूर ग्राम बड़गांव के पास झाड़ियों में नैतिक का शव मिला। शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]