Bihar Paper Leak Law: बिहार में विधानसभा के सत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पेपर लीक और धांधली के खिलाफ बड़ा फैसला लेने जा रहे

Bihar Paper Leak Law बिहार में विधानसभा के सत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पेपर लीक और धांधली के खिलाफ बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं. दरअसल सीएम नीतीश कुमार प्रदेश में पेपर लीक और धांधली के खिलाफ विधेयक पेश करने वाली है. जानकारी के मुताबिक, इस विधेयक को बुधवार 24 जुलाई को विधानसभा में पेश किया जाएगा. जिसमें पेपर लीक में शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई के प्रावधान भी किए गए हैं. जानकारी के अनुसार, पेपर लीक और धांधली पर रोक लगाने के लिए बिहार सरकार आज विधानसभा में बिहार लोक परीक्षा (अनुचित साधन निवारण) विधेयक 2024 पेश करेगी. पारित किए जाने वाले इस विधेयक में प्रावधान किया गया है कि पेपर लीक या इससे जुड़ी किसी भी गतिविधि में शामिल होने वाले इस कानून के तहत दोषी माने जाएंगे. जिन्हें 10 साल तक की सजा और 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगेगा।