CG Breaking: जिले में सर्प दंश से सगे भाई-बहन की मौत होने से गांव में छाया मातम

गरियाबंद,18 जुलाई। जिले में सर्प दंश से सगे भाई-बहन की मौत brother and sister death होने से गांव में मातम छा गया है. यह घटना Amlipar Police Station अमलीपदर थाना क्षेत्र के ग्राम धनोरा की है. बता दें कि बरसात के दिनों में सर्प दंश के मामले बढ़ जाते हैं. पिछले एक माह में गरियाबंद जिले में सर्पदंश के 13 मामले आ चुके हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात आदिवासी परिवार में मां बाप के साथ उनके पांचों संतान एक साथ सोए हुए थे. रात लगभग 12 बजे 16 साल की बेटी कस्तूरी को सांप काटने का अहसास होते ही वह नींद से जाग गई, तब तक 10 वर्षीय बेटा शेष कुमार सर्प दंश से अंजान था. रात को ही पिता खोवेंद्र ने सांप को ढूंढ कर मार दिया.

ढाई बजे रात को जब दोनों बच्चो ने उल्टी करना शुरू किया तो परिजन के होश उड़ गए. परिजनों ने अपने साधन से जब तक देवभोग अस्पताल पंहुचा, दोनों मासूमों की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. वहीं देवभोग में रहने वाले एक युवक बबलू भी सर्प दंश का शिकार हुआ है. गंभीर हालत में उन्हें डॉक्टर ने रेफर कर दिया है.